टॉप न्यूज़

भाजपा षडयंत्र रचकर राहुल गांधी की छवि धूमिल करने का कर रही प्रयास : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

भाजपा नेता  डॉ. अजय आलोक, आलोक कुमार तिवारी, धर्मेंद्र मानेसर, अभि अठावले, अरुण यादव, विवेक पांडे व अन्य के खिलाफ एफआईआर की मांग

जासूसी के आरोप में रिमांड पर चल रही ज्योति मल्होत्रा की झूठी फोटो नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी की फोटो के साथ वायरल करने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है। इस संदर्भ में कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने हिसार के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके झूठी फोटो वायरल करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एडवोकेट खोवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, भाजपा झारखंड कार्यसमिति के सदस्य आलोक कुमार तिवारी, मानेसर निवासी धर्मेंद्र मानेसर, अभि अठावले, अरुण यादव, विवेक पांडे व अन्य के खिलाफ मेल करके तथा लिखित में भी शिकायत की है। खोवाल ने शिकायत के साथ भाजपा नेताओं द्वारा प्रसारित की गई झूठी तस्वीरें एवं राहुल गांधी की असली तस्वीरों की प्रति भी सौंपी है। एसपी को शिकायत करते समय एडवोकेट खोवाल के साथ, रतन पान्नू जिलाध्यक्ष लीगल डिपार्टमेंट, विकास पूनिया, प्रदेश सचिव पवन तुंदवाल, एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल, शबनम, मीना तिजारिया गौरव शर्मा, जितेश बजाज, कुसुम प्रजापति, हर्ष सिवाच एवं काफी संख्या में एडवोकेट भी मौजूद रहे।
लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के बढ़ते कदम से घबराकर भाजपा ने राहुल गांधी की दो पुरानी तस्वीरों में डिजिटल हेरफेर करके उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों वास्तविक तस्वीरों में राहुल गांधी और तत्कालीन कांग्रेस विधायक अदिति सिंह दिखाई दे रही हैं। वर्तमान समय में अदिति सिंह भाजपा की रायबरेली सदर से विधायक हैं। ये दोनों तस्वीरें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समय 18 सितंबर 2022 को खींची गई थी। इन दोनों तस्वीरों से छेड़छाड़ करके अदिति सिंह के चेहरे की जगह जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर चस्पा कर दी गई है। इतना ही नहीं इन संपादित तस्वीरों को भाजपा नेताओं ने अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणियों के साथ सोशल मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रसारित कर दिया है। खोवाल ने बताया कि राहुल गांधी के राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ झूठे संबंध दिखाकर उनकी छवि धूमिल करने का भाजपा द्वारा यह षडयंत्र रचा जा रहा है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को कमजोर करने के लिए हर तरह के साधन उपयोग कर रही है। खोवाल ने कहा कि भाजपा के आईटी सेल ने राहुल गांधी को झूठा ट्रोल करने के लिए अपनी पार्टी की विधायक अदिति सिंह की तस्वीर के साथ खिलवाड़ करके स्पष्ट कर दिया है इस पार्टी में महिला विधायक को कितना सम्मान दिया जाता है।
खोवाल ने बताया कि राहुल गांधी के देशभर में अनगिनत समर्थक हैं और उनका प्रभाव लगातार देशभर में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने झूठी और दुर्भावनापूर्ण तस्वीरें प्रसारित करके हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित असंख्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीड़ा पहुंचाई है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की धार्मिक व राष्ट्रीय भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने ऐसा कृत्य करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

झूठी फोटो के प्रस्तुत किए साक्ष्य
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की विधायक अदिति सिंह के साथ खींची गई दो फोटो को संपादित करके अदिति सिंह के चेहरे की जगह जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा की फोटो लगाकर भाजपा ने षडयंत्र रचा है। उन्होंने इस आरोप को सिद्ध करने के लिए साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं और ऐसा षडयंत्र रचने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ धारा 61,196, 356, 353, 338, 318, 340, व आईटी एक्ट की धारा 66 सी 66 डी के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!