पुलिस की महिला समर्पित टीम ने छात्राओं को किया जागरूक।
गुड टच - बैड टच, डायल 112 के बारे, ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया

हिसार पुलिस की महिला समर्पित पुलिस टीम ने गवर्मेंट हाई स्कूल चिकनवास में आयोजित कार्यक्रम एक कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी। गुड टच – बैड टच, डायल 112 के बारे, ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला पुलिस की महिला समर्पित पुलिस टीम ने गवर्मेंट हाई स्कूल चिकनवास में जागरूकता अभियान चलाया।
महिला समर्पित टीम से मुख्य सिपाही किरण ने छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच के बारे में बताया। उन्होंने ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी प्रकार के महिला विरुद्ध अपराध में पुलिस की सहायता ले। उन्होंने एक आम लड़की को पुलिस के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है उसके बारे में छात्राओं को अवगत कराया और डायल 112 के बारे में विस्तार से बताया।