पुलिस टीम ने छात्राओं को साइबर अपराध तथा महिला संबंधी अपराधों की दी जानकारी
गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई
हिसार पुलिस की महिला समर्पित पुलिस टीम ने सेफ सिटी कैंपेन के तहत डीएन कॉलेज, एफसी कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज में छात्राओं को साइबर व महिला अपराधों के बारे में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस के मार्गदर्शन में महिला समर्पित पुलिस टीम ने महिला विरुद्ध अपराधों पर डीएन कॉलेज, एफसी कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई।
छात्राओं को सुरक्षा की जानकारी दी गई
पुलिस ने डीएन कॉलेज, एफसी कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को बताया कि अपनी सुरक्षा केसे कर सकते हैं उन्होंने बताया की हमें हमेशा अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए,मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध,महिलाओं बच्चों के साथ घटित होने वाले अपराध को कैसे समझें , अगर कोई आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो सतर्क रहे, ऐसी घटनाओं को कभी इग्नोर न करें। अपने परिजनों और सहपाठियों को जरूर बताएं। क्योंकि आप विरोध नहीं करेंगे तो उसके बर्ताव में सुधार नहीं होगा। अपने उपर हो रहे गलत कार्य को आप अपनी महिला टीचर, परिवारजनों और 112 पर कॉल कर पुलिस बताए।
The elegance in your writing is apparent in every line, creating a sense of harmony that lingers.